¡Sorpréndeme!

Irctc ने जारी किए नए दिशा निर्देश, इस तरह होगा सफर | IRCTC New Guidelines for Passenger | Boldsky

2020-05-12 106 Dailymotion

After over a month of suspension, the Indian Railways on Tuesday partially resumed its services.The first train chugging out of the national capital at 4 PM today for Bilaspur in Chhattisgarh will mark the end of the national transporter’s longest absence from its regular services in its 167-year-old history. The same day, five other trains bound for Delhi will leave from Patna, Bengaluru, Howrah, Mumbai and Ahmedabad, the railways said.

गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार से शुरू होने वाली ट्रेनों के परिचालन के लिये दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि केवल कन्फर्म ई-टिकट धारकों को ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी. सभी यात्रियों की स्टेशन के एंट्री गेट पर आवश्यक स्क्रीनिंग की जाएगी. जिन यात्रियों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए जाएंगे, उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

#IRCTC #Newguidelines #Train